....

नई दिल्‍ली में शुरू होगा भारत ऊर्जा सप्‍ताह-2025

 नई दिल्‍ली में शुरू होगा भारत ऊर्जा सप्‍ताह-2025

भारत ऊर्जा सप्ताह 2025 आज से नई दिल्ली में शुरू होने वाला है। कल नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी इस चार दिवसीय विशाल कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम मंत्रिस्तरीय और सीईओ की भागीदारी, प्रदर्शनी स्थल और सत्रों की संख्या के मामले में दुनिया भर में दूसरा सबसे बड़ा ऊर्जा कार्यक्रम होगा। मंत्री पुरी ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की सफलता को विश्‍व स्‍तर पर मॉडल के रूप में पेश किया जाएगा। मंत्री पुरी ने यह भी बताया कि कनाडा, जर्मनी, जापान, अमेरिका और ब्रिटेन सहित दस देश इस कार्यक्रम में अपना मंडप स्थापित करेंगे।


Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment