....

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के हॉल ऑफ फेम में शामिल होने पर माइकल क्लार्क भावुक हुए

 ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के हॉल ऑफ फेम में शामिल होने पर माइकल क्लार्क भावुक हुए

माइकल क्लार्क को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। इसके साथ ही वह ये सम्मान पाने वाले 64वें क्रिकेटर बन गए। 43 वर्षीय पूर्व कप्तान का 12 साल का अंतरराष्ट्रीय करियर शानदार रहा। इस दौरान उन्होंने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए 15 टेस्ट, 245 वनडे और 34 टी20 मैच खेले और 17,000 से अधिक रन बनाए। बतौर कप्तान क्लार्क ने 47 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया, जिसमें 2013-14 में 5-0 की यादगार एशेज जीत भी शामिल है। उन्होंने संन्यास लेने से कुछ समय पहले 2015 में घरेलू मैदान पर टीम को ऐतिहासिक वनडे वर्ल्‍ड कप चैंपियन भी बनाया था।


माइकल क्‍लार्क की शानदार पारियां

माइकल क्लार्क ऑस्‍ट्रेलिया के लिए 28 टेस्ट शतक बनाए। इस दौरान उनके बल्‍ले से छठा सबसे बड़ा शतक भारत के खिलाफ आया। जब उन्‍होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 329 रन की शानदार पारी खेली। उनका पहला शतक भी भारत के खिलाफ ही आया था, जब बेंगलुरू में उन्‍होंने 151 रन की शतकीय पारी खेली। उनकी यादगार पारियों में केपटाउन में शानदार 151 रन और फिलिप ह्यूज की दुखद मौत के बाद एडिलेड में खेली गई 128 रन की पारी शामिल है।

क्लार्क बोले- क्रिकेट अभी भी मेरी जिंदगी का हिस्सा

माइकल क्लार्क ने सम्‍मान पाने के बाद उन्‍होंने भावुक होते हुए कहा कि इतने सारे शानदार खिलाड़ियों, आदर्शों, रोल मॉडल के साथ बैठना और बचपन में उनसे प्रेरणा लेना मेरे लिए सम्मान की बात है। रिटायरमेंट आपके लिए बहुत कुछ करता है। आजकल क्रिकेट देखने के दौरान आप कुछ हिस्सों को मिस करते हैं। जब आप उच्चतम स्तर पर खेलते हैं तो लोग आपके अंतरराष्ट्रीय करियर के बारे में बात करते हैं, लेकिन मेरे लिए यह छह साल की उम्र में शुरू हुआ। मैंने 34 साल की उम्र में रिटायरमेंट ले लिया था, इसलिए यह मेरी जिंदगी थी। यह अभी भी मेरी जिंदगी का हिस्सा है।


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment