....

26 जनवरी को देशभक्ति से भर देंगी ये 5 फिल्में

 26 जनवरी को देशभक्ति से भर देंगी ये 5 फिल्में 

इस साल गणतंत्र दिवस रविवार को है। ऐसे में आप देशभक्ति से जुड़ी ये 5 फिल्में जरूर देखें। इन फिल्मों में आपको देशभक्ति के साथ एक्शन और रोमांच भी मिलेगा। कुछ फिल्में इतनी भावुक हैं कि आपको इमोशनल भी कर सकती हैं। 


1. उरी

यह फिल्म 2016 में उरी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है। यह फिल्म 11 जनवरी 2019 को रिलीज हुई थी और इसके निर्देशक आदित्य धर हैं। इसमें विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ परेश रावल, यामी गौतम और कीर्ति कुल्हारी ने भी अहम किरदार निभाए हैं। इस फिल्म को बेस्ट डायरेक्शन और विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। इस फिल्म को आप जी5 पर आसानी से देख सकते हैं।

2. फाइटर

पिछले साल रिलीज हुई फिल्म फाइटर में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने अहम रोल निभाया था। यह भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म है, जिसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। इस साल 26 जनवरी पर भी आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

3. राजी

डायरेक्टर मेघना गुलजार की फिल्म ‘राज़ी’ में आलिया भट्ट और विक्की कौशल के काम को काफी पसंद किया गया। इस फिल्म में आलिया ने एक आम लड़की का रोल निभाया है, जो भारतीय सेना की जासूस बनकर अपने पाकिस्तानी पति के घर से जरूरी जानकारी भारतीय खुफिया एजेंसी को भेजती है। यह फिल्म आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

4. सैम बहादुर

विक्की कौशल और मेघना गुलजार की फिल्म ‘सैम बहादुर’, जो दिसंबर 2023 में रिलीज हुई थी, अब ओटीटी पर भी उपलब्ध है। यह फिल्म भारत के फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर आधारित है। आप इसे जी5 पर देख सकते हैं।

5. ‘शेरशाह’ 

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘शेरशाह’ ने लोगों का दिल जीत लिया था और कई को भावुक कर दिया था। यह फिल्म भारत के वीर कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर बनी है। आप इसे आज अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment