नसबंदी ऑपरेशन के दौरान हुई थी महिला की मौत
काटजू अस्पताल के अधीक्षक समेत 3 पर आपराधिक मामला
काटजू अस्पताल में नसबंदी ऑपरेशन के दौरान 38 वर्षीय महिला रीना गौर की मौत हो गई थी। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर टीटी नगर पुलिस ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनंदा जैन, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. केलू ग्रेवाल और अस्पताल के अधीक्षक प्रवीण सिंह के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया है। 14 मई 2023 को सिवनी मालवा की रहने वाली रीना गौर नसबंदी का ऑपरेशन करवाने के लिए भोपाल के काटजू अस्पताल आई थी जहां उसकी मौत हो गई। रीना का एक ढाई साल का बेटा और साढ़े चार साल की बेटी भी हैं। रीना के पति अविनाश गौर के अनुसार, ऑपरेशन से पहले रीना पूरी तरह से स्वस्थ थी। ऑपरेशन के बाद अस्पताल स्टाफ ने उन्हें बताया कि रीना की मौत हार्ट अटैक से हुई।
हालांकि, अविनाश का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान एनेस्थीसिया देने में लापरवाही बरती गई, जिससे उसकी पत्नी की जान चली गई। उन्होंने इस मामले की शिकायत अस्पताल प्रबंधन और उच्च अधिकारियों से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद अविनाश ने कोर्ट में परिवाद दायर किया। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने मामले में आ
0 comments:
Post a Comment