....

बिलासपुर, रायगढ़ और दुर्ग से चलेगी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

 बिलासपुर, रायगढ़ और दुर्ग से चलेगी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

बिलासपुर, रायगढ़ व दुर्ग से एक- एक फेरे के लिए तीन कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेनों के रूट के साथ परिचालन समय भी घोषित कर दिया गया है।

पहली ट्रेन रायगढ़ से वाराणसी के लिए 25 जनवरी को छूटेगी। इसी तरह दूसरी दुर्ग से वाराणसी के लिए 08 फरवरी एवं तीसरी स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से वाराणसी के मध्य 22 फरवरी को रवाना होगी। व्हाया बिलासपुर, कटनी, प्रयागराज के मार्ग से होकर चलनी वाली इन ट्रेनों की सुविधा गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, बालाघाट, नैनपुर, अनूनपुर, शहडोल एवं उमरिया समेत कई शहरों के यात्रियों को मिलेगी।


रायगढ़- वाराणसी स्पेशल: रायगढ़ से 14 बजे छूटकर 15:01 बजे चांपा, 16:15 बजे बिलासपुर और पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहरडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर स्टेशन में ठहरते हुए 5:10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वाराणसी पहुंचने का समय 10:00 बजे निर्धारित किया गया है। वापसी में 10:50 बजे वाराणसी से छूटकर 2:50 बजे बिलासपुर और 5:25 बजे रायगढ़ृ स्टेशन पहुंचेगी।

दुर्ग-वाराणसी स्पेशल: यह ट्रेन दुर्ग से 13:50 बजे छूटकर 14:15 बजे रायपुर, भाटापारा ठहरते हुए 16:15 बजे उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वाराणसी पहुंचने का समय 10:00 बजे तय किया गया है। वहीं प्रयागराज 5:10 बजे पहुंचेगी।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment