....

कड़कड़ाती ठंड से बचने लोगों को अलाव की व्यवस्था करें नगर निगम : जितेन्द्र मिश्रा


 प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जितेन्द्र मिश्रा ने भोपाल नगर निगम की सुस्त और लापरवाह व्यवस्था पर सवाल उठाते हुये कहा कि प्रदेश में शीत लहर के साथ ठंड का मौसम शुरू हुये एक महीने से भी अधिक का समय हो गया है, लेकिन नगरीय निकाय विभाग से संबद्ध नगर निगमों को अभी तक राज्य सरकार ने लोगों को ठंड से बचने के लिए कोई कारगर कदम उठाने की पहल तक नहीं की है।

मिश्रा ने कहा कि राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के सभी जिलों में कड़कड़ाती ठंड से लोग परेशान हो रहे हैं। ठंड़ से बचने के लिए रात्रि के समय नगर निगमों द्वारा चौराहों पर अलाव जलाये जाते हैं, जिसके लिए लकड़ी आदि की व्यवस्था निगम द्वारा उपलब्ध करायी जाती है, लेकिन नगर निगम द्वारा लापरवाही और लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने का काम किया जा जा रहा है।

मिश्रा ने कहा कि नगरीय प्रशासन मंत्री प्रदेश के निगमों को तत्काल आदेश जारी कर ठंड से लोगों को बचाने के लिए अलाव की व्यवस्था करें। साथ ही असामाजिक तत्वों द्वारा किसी प्रकार की कोई घटना को अंजाम न दिया जा सके इसका भी विशेष ध्यान रखा जाये। मिश्रा ने कहा कि राजधानी भोपाल में रात्रि के समय में भ अधिकांश लोग ड्यूटी करके अपने घरों पर जाते हैं, पुलिस महकमा भी रात्रि में गस्त पर रहता है, साथ ही गरीब तबका जो विभिन्न संस्थानों, कार्यालयों, चौराहों एवं घरों के रखरखाव, चिकित्सा संबंधी कार्य में संलग्न रहते हैं, उन्हें ठंड से बचाने के लिये चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करना बेहद आवश्यक है। नगर निगम इस व्यवस्था को उपलब्ध कराने के लिए शीघ्र ही पहल करें।

Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment