आउटसोर्स, अस्थाई, अंशकालीन एवं ग्राम पंचायत कर्मचारी संयुक्त मोर्चा मध्य प्रदेश ने पंचायत के चौकीदार एवं स्कूल-हॉस्टल में कार्यरत रसोईयों की मांगों को लेकर आंदोलन का ऐलान कर दिया है। ये कर्मचारी वेतनवृद्धि, अन्य सुविधा की मांग लेकर 17 दिसंबर को भोपाल में अपने-अपने विभाग के मंत्री के बंगले के बाहर मुख्य गेट के सामने बैठेंगे। कर्मचारी तब तक बैठे रहेंगे जब तक मंत्री से मुलाकात नहीं हो जाती है।
मोर्चा के अध्यक्ष वासुदेव शर्मा बताते हैं कि पंचायतों में काम कर रहे चौकीदारों को 3 हजार और स्कूल व हॉस्टल सहित अन्य संस्थाओं में काम कर रहे अंशकालीन कर्मचारियों को 5 हजार रुपए मासिक वेतन दिया जा रहा है। इस राशि से किसी भी परिवार का भरण पोषण नहीं हो सकता है। यही कारण है कि कर्मचारियों को सरकार के खिलाफ सडक़ पर उतरना पड़ रहा है। शर्मा बताते हैं कि पंचायत के चौकीदार, भृत्य, पंप ऑपरेटर और सफाई कर्मचारी चौकीदार संघ के अध्यक्ष राजभान रावत के नेतृत्च और ऑल डिपार्टमेंट आउटसोर्स मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अमित सिंह के मार्गदर्शन श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल के बंगले के बाहर बैठेंगे और मंत्री से मिलकर न्यूनतम वेतन दिलाने की मांग करेंगे। ऐसे ही स्कूल-हॉस्टल में कार्यरत अंशकालीन कर्मचारी अंशकालीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष उमाशंकर पाठक के नेतृत्व में स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के बंगले पर पहुंचेंगे और न्यूनतम वेतन और विभाग में चतुर्थ श्रेणी के खाली पदों पर नियुक्त करने की मांग करेंगे। जब तक मंत्री नहीं मिलेंगे, तब तक ये कर्मचारी बंगले के मुख्य द्वार पर बैठकर मंत्री का इंतजार करेंगे। मंडला में मनोज उईके, खरगोन में मंजीत गोस्वामी, खंडवा में विजय तनखाने और अन्य जिलों में संगठन के जिला अध्यक्ष इस आंदोलन का नेतृत्व करेंगे और मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। मुलाकात न होने पर मंत्रियों के बंगलों पर ही डेरा डालेंगे। शर्मा ने कहा कि भोपाल में मंत्रियों को ज्ञापन सौंपने के बाद प्रदेश भाजपा कार्यालय के पास पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के समक्ष कर्मचारी इक_े होंगे और प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का ज्ञापन सौंपेंगे।
0 comments:
Post a Comment