....

“रिड्यूसिंग फूड लॉस एण्ड फूड वेस्ट’’ विषय पर 13 दिसम्बर को होगी कार्यशाला

 


पर्यावरण विभाग की संस्था एप्को भोपाल द्वारा डब्ल्यूआरआई-इण्डिया के साथ प्रदेश के 4 शहरों में “डॉयलॉग ऑन सिटी-लेवल स्ट्रेंटजिस टू रिड्यूस फूड लॉस एण्ड फूड वेस्ट’’ विषय पर 13 दिसम्बर को भोपाल में कार्यशाला की जायेगी।

मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी एवं समन्वयक, जलवायु परिवर्तन ज्ञान प्रबंधन केन्द्र, एप्को लोकेन्द्र ठक्कर ने बताया कि कार्यशाला में विषय से संबंधित विभागों के अधिकारी, भोपाल स्थित होटल, कृषि व्यवसायों, केटरिंग और एनजीओ के प्रतिनिधि कार्यशाला में “रिड्यूसिंग फूड लॉस एण्ड फूड वेस्ट’’ विषय पर परिचर्चा में भाग लेंगे।

मुख्य वैज्ञानिक श्री ठक्कर ने बताया कि कार्यशाला से संबंधित जानकारी के लिये विषय-विशेषज्ञ कृषि (एप्को) रामरतन सिमैया मोबाइल नम्बर 6261444418 एवं कार्यक्रम प्रबंधक, डब्ल्यूआरआई सुश्री श्वेता लाम्बा मोबाइल नम्बर 9871978233 से सम्पर्क कर सकते हैं।

Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment