उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में देश-विदेश से आने वाले भक्त बड़ी संख्या में दान भी करते हैं। शनिवार को पहली बार किसी भक्त ने बाबा महाकाल को भस्म आरती में अमेरिकन डॉलर से बनाई नोटों की माला भेंट की है। नोटों की माला देखकर मंदिर प्रशासन भी सकते में रह गया।
बताया जा रहा है कि इस माला में करीब 200 अमेरिकी डॉलर हैं। शनिवार को बाबा महाकाल की भस्म आरती के दौरान एक भक्त ने गुप्त दान करते हुए अमेरिकी डॉलर की माला भगवान शंकर को भेंट की। यह करीब तीन फीट की माला है।
मंदिर प्रशासन के अनुसार, अमेरिकी डॉलर के 200 से ज्यादा नोट लगे हैं। इस माला के बीच में 'जय श्री महाकाल' लिखा हुआ है। जिसने भी यह माला देखी हर कोई हैरान रह गया।
हालांकि यह दान किसने किया है इसका खुलासा नहीं हो सका। भस्म आरती के बाद बाबा महाकाल को अमेरिकी डॉलर की माल चढ़ाई गई। मंदिर प्रशासन के अनुसार, यह माला दान पेटी में रखी थी। दान करने वाले ने अपना नाम नहीं बताया और दान देकर मंदिर परिसर से चला गया।
हाल ही में अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव हुए हैं। इन चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिली है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत होने के बाद बाबा महाकाल की नगरी में आए एक भक्त ने बाबा महाकालेश्वर को करीब 200 अमेरिकी डॉलर की माला भेंट की।
महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि माला किसने दी, ये नहीं पता चल पाया है। भस्म आरती के दौरान एक भक्त ने माला अर्पित की और आग्रह किया कि यह माला भगवान को पहनाई जाए। माला भगवान को अर्पित करने के बाद दान पेटी में डाल दी गई है। जानकारी के अनुसार, भारतीय करेंसी के अनुसार, माला में लगे डॉलरों की कीमत करीब 2 लाख रुपये तक हो सकती है।
0 comments:
Post a Comment