....

रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव जीता, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जीत पर डोनल्‍ड ट्रंप को बधाई दी

 रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव जीता, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जीत पर डोनल्‍ड ट्रंप को बधाई दी

अमरीकी राष्‍ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्‍प ने निर्णायक विजय सुनिश्चित कर ली है। उनकी जीत निकट आते ही जश्न का सिलसिला शुरू हो गया है। डोनल्‍ड ट्रंप को डेमोक्रेटिक उम्‍मीदवार कमला हैरिस पर भारी बढ़त मिल रही है। बदलते परिदृश्‍य का संकेत मिलते ही कमला हैरिस ने हावर्ड विश्वविद्यालय में अपना निर्धारित संबोधन रद्द कर दिया।


डोनल्‍ड ट्रंप को मिले मतों की संख्या जीत के लिए आवश्यक 270 इलेक्‍टोरल वोट से आगे निकल गई है। पेन्सिल्वेनिया और जॉर्जिया सहित प्रमुख प्रांतों में उन्‍हें जीत मिली हैं। पिछले चुनाव में जॉर्जिया प्रांत ने डेमोक्रेटिक उम्‍मीदवार का समर्थन किया था।

एक महत्‍वपूर्ण घटनाक्रम में ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी ने ओहियो और पश्चिमी वर्जीनिया में जीत के साथ सीनेट पर नियंत्रण हासिल कर लिया है।

डोनल्‍ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल में अमरीका को और सुदृढ़ करने तथा महत्‍वपूर्ण बदलावों का संकेत दिया है।   

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने राष्‍ट्रपति चुनाव में जीत पर डोनल्‍ड ट्रंप को बधाई दी है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि वे भारत-अमरीका रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने में सहयोग के लिए उत्‍सुक है। श्री मोदी ने वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढावा देने तथा दोनों देशों के लोगों के हित में साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की। 

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment