....

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अलब्‍नीज से मुलाकात की

 विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अलब्‍नीज से मुलाकात की

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आज कैनबरा में ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अलब्‍नीज से मुलाकात की। उन्‍होंने श्री अलब्‍नीज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाएं संप्रेषित की। विदेश मंत्री ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की व्‍यापक रणनीतिक साझेदारी की मजबूती के लिए प्रधानमंत्री अलब्‍नीज का मार्गदर्शन महत्‍वपूर्ण है।


डॉ. जयशंकर ने भारत-ऑस्‍ट्रेलिया संसदीय मैत्री समूह के सदस्‍यों के साथ बातचीत की। उन्‍होंने सुदृढ़ राजनीतिक, आर्थिक और लोगों के बीच संपर्क के लिए सदस्‍यों के सुझावों की सराहना की।

डॉ. जयशंकर ने कैनबरा में न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री विन्‍स्‍टन पीटर्स के साथ भी बैठक की। शिक्षा, प्रौद्योगिकी, कृषि और लोगों के बीच संपर्क के बारे में विचार-विमर्श हुआ। दोनों नेताओं ने हिन्‍द-प्रशांत और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की।

विदेश मंत्री जयशंकर की संयुक्‍त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अबदुल्‍ला बिन जायद बिन सुल्‍तान अल-नह्यान के साथ भी मुलाकात हुई।  

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment