पी वी सिंधु सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंची
लखनऊ में पी वी सिंधु सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गईं। उन्होंने चीन की दाई वांग को 21-15, 21-17 से हराया।
पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य सेन का मुकाबला एक अन्य भारतीय खिलाड़ी मीराबा लुवांग मैसनाम से होगा।
मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो की भारतीय जोड़ी ने मलेशिया की जोड़ी लू बिंग कुन और हो लो ई को हराया। दूसरी ओर, सतीश कुमार और आद्या वरियाथ की भारतीय जोड़ी थाईलैंड के पुवारानुक्रोह डेचापोल और सुपिस्सारा पेवसम्प्रान से हार गई।
0 comments:
Post a Comment