....

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शोर-शराबे के बीच स्‍थगित

 संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शोर-शराबे के बीच स्‍थगित

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शोर-शराबे के बीच स्‍थगित किए जाने को लेकर केन्‍द्रीय मंत्री कृष्‍णपाल गुर्जर ने विपक्ष पर आरोप लगाया है कि वह संसद में विचार-विमर्श और बहस से भाग रहा है। संसद के बाहर मीडिया से बातचीत में श्री गुर्जर ने कहा कि यह दुर्भाग्‍य है कि संसद का एक सप्‍ताह का महत्‍वपूर्ण समय विपक्ष के रवैये के कारण बेकार गया। उन्‍होंने कहा कि लोकतंत्र की ये खूबसूरती है कि बातचीत और चर्चा से सबकुछ सम्‍भव है और अवरोध से समाधान नहीं निकल सकता।


शीतकालीन सत्र के एक सप्‍ताह बेकार जाने पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए कांग्रेस सांसद कार्ती चिदम्‍बरम ने आशा व्‍यक्‍त की है कि सरकार विपक्ष को महत्‍वपूर्ण मुद्दों को उठाने का अवसर प्रदान करेगी।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment