मध्य प्रदेश वालों के लिए वाराणसी-अयोध्या तीर्थ दर्शन का मौका
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (Mukhyamantri Teerth Darshan Yojana) का लाभ पाने के लिए अब 22 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को राज्य के बाहर निर्धारित तीर्थस्थल की निःशुल्क यात्रा कराई जाती है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 नवम्बर निर्धारित की गई थी
अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि वाराणसी (काशी) एवं अयोध्या की तीर्थ यात्रा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 नवम्बर निर्धारित की गई थी।
परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम हो
जो वरिष्ठजन 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं और परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम है, उन्हें योजना का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के महत्वपूर्ण दिशा निर्देश
आवेदक को आवेदन पत्र को हिंदी में ही भरा जाना है।
आवेदन में एक रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लगानी है।
आपात स्थिति के लिए मोबाइल नंबर अंकित करना होगा।
आवेदन करते समय निवास का पता देना अनिवार्य है।
यात्रा के दौरान वरिष्ठजन को अच्छा आचरण रखना होगा।
0 comments:
Post a Comment