....

मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री होगी गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’

 मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री होगी गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’

भोपाल। महाराष्ट्र और झारखंड जैसे राज्यों विधानसभा चुनाव के बीच गुजरात के गोधरा कांड ने एक फिल्म के जरिए जबर्दस्त एंट्री की है। इस कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को इसका ऐलान किया।



गोधरा कांड पर बेस्ट है फिल्म

27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के कोच में आग लगाए जाने के बाद हुए दंगों पर निर्माता एकता कपूर ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ बनाई है। यह फिल्म 15 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

मंत्री, विधायकों को भी दिखाएंगे

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि 'द साबरमती रिपोर्ट' अच्छी फिल्म बनी है। मैं खुद भी देखने जा रहा हूं। मंत्री, सांसद, विधायकों को भी फिल्म देखने के लिए भेजेंगे और कहेंगे। हम इस फिल्म को टैक्स फ्री भी करने जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोग फिल्म देख सकें।

वोट की राजनीति के लिए खेला गया गंदा खेल

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अतीत के काल में ऐसा काला अध्याय है, जो इस फिल्म के माध्यम से दिखाया गया है। दूध का दूध और पानी का पानी इस पिक्चर को देखने में समझ में आता है। राजनीति अपनी जगह है, लेकिन वोटों की राजनीति के लिए इतना गंदा खेल खेलना खराब बात थी।

सीएम ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तब मुख्यमंत्री थे। उन्होंने इस घटना के दौरान कुशलता के साथ गुजरात की और देश की इज्जत बचाई है। इसलिए इस सत्य के आने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी दिखाई देना ही चाहिए।

पीएम मोदी ने की तारीफ

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस फिल्म की प्रशंसा कर चुके हैं। उन्होंने इस फिल्म के बारे में ‘एक्स’ पर लिखा है कि अच्छी बात है कि उसकी सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक फेक नैरेटिव (झूठी कहानी) सीमित समय तक ही चल सकता है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment