....

छठ पूजा में शामिल हुए मंत्री विश्वास कैलाश सारंग

 


सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने गुरूवार को छठ पूजन के अवसर पर नरेला विधानसभा अंतर्गत करोंद स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर अस्ताचल सूर्य का पूजन किया। सारंग ने छठ व्रतियों को लोक आस्था के महापर्व की शुभकामनाएं भी प्रेषित की। मंत्री सारंग ने सुभाष कालोनी, अशोका गार्डन, संजीव नगर, करोंद काशी विश्वनाथ मंदिर, राजेन्द्र नगर, एकता पुरी पार्क, सुभाष नगर, अन्ना नगर के शाखा ग्राउंड सहित विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित छठ पूजा के कार्यक्रमों में छठ घाटों पर नागरिकों से भेंट कर शुभकामनाएं दी और छठ घाट पर छठ पर्व के आयोजन का अवलोकन भी किया।


मंत्री सारंग ने कहा कि छठ पर्व हमें प्रकृति, संयम, श्रद्धा और समर्पण का संदेश देता है। सूर्य देवता और छठी मईया की आराधना में किया गया ये महापर्व हमारे जीवन में नई ऊर्जा, खुशहाली और सुख-समृद्धि का संचार करता है। छठ व्रतियों के लिये की गई विशेष व्यवस्था मंत्री सारंग के निर्देश पर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सूर्य कुंडों का निर्माण व उन्नयन, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था एवं महिलाओं के लिये चेंजिंग रूम की विशेष व्यवस्था की गई थी। छठ पूजन के अवसर पर नरेला विधानसभा के सभी जल कुंडों पर श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ रहीं। व्रतियों ने भगवान भास्कर का विधि-विधान से पूजन कर सुखमय जीवन की कामना की। इस दौरान श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला। उल्लेखनीय है कि नरेला विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में भोजपुरी समाज के नागरिक निवासरत है। इसीलिये इस पर्व की भव्यता और भी बढ़ जाती है। चार दिनों तक चलने वाले छठ पूजा के महापर्व को प्रतिवर्ष नरेला विधानसभा में आस्था पूर्वक धूमधाम के साथ मनाया जाता है। वहीं छठ पर्व के अंतिम दिन सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही यह व्रत संपन्न हो जायेगा।





Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment