असम में मनाए जा रहे भाषा गौरव सप्ताह की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस महीने की 3 से 9 तारीख तक असम में मनाये जा रहे भाषा गौरव सप्ताह के लिए राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने भाषा गौरव सप्ताह के बारे में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिसवा सरमा की एक पोस्ट को साझा करते हुए कहा है कि यह सप्ताह असमी भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने पर असम के लोगों के उत्साह का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि इस सप्ताह के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियों से राज्य के लोगों और असमी संस्कृति के बीच संबंध मजबूत होगा। प्रधानमंत्री ने असम से बाहर रहने वाले असम के लोगों से भी इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की अपील की। भाषा गौरव सप्ताह का उद्देश्य असम की भाषाओं की विविधता और विरासत को लोगों के साथ साझा करना है।
0 comments:
Post a Comment