....

भारतीय रेलवे ने दिल्ली और एनसीआर से विभिन्न हिस्सों के लिए आज 25 विशेष रेलगाड़ियां चलाईं

 भारतीय रेलवे ने दिल्ली और एनसीआर से विभिन्न हिस्सों के लिए आज 25 विशेष रेलगाड़ियां चलाईं

भारतीय रेलवे त्योहारों के सिलसिले में दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से देश के विभिन्न भागों के लिए आज 25 विशेष रेलगाड़ियां चला रही है। इनमें वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, इंदौर और तिरुवनंतपुरम के लिए विशेष रेलगाड़ियां शामिल हैं। रेलवे के अनुसार, इस महीने की 2 से 8 तरीख तक 145 अतिरिक्त रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं ताकि छठ पूजा के लिए लोगों की यात्रा आसानी से हो सके। रेलवे की ओर से प्रतिदिन 2 लाख अतिरिक्त यात्रियों के सफर की व्यवस्था की गई है। इससे त्योहारों के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं की निर्बाध तरीके से यात्रा सुनिश्चित हो सकेगी।


भारतीय रेलवे त्योहारों के अवसर पर इस बार लगभग 7 हजार विशेष रेलगाड़ियां चला रही है। इस महीने की 1 तारीख से 30 तारीख के बीच त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है। इस बार त्योहारों की अवधि में रेलवे 1 करोड़ से अधिक यात्रियों के सफर के लिए तैयार है। उल्लेखनीय है कि इसके लिए पिछले वर्ष की तुलना में 2 हजार 800 विशेष रेलगाड़ियां बढ़ाई गई हैं। पिछले वर्ष इस मौसम  में लगभग 4 हजार 500 विशेष रेलगाड़ियां चलाई गई थीं।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment