....

रामलला दर्शन कर लौटे श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री से मिलकर जताया आभार

 रामलला दर्शन कर लौटे श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री से मिलकर जताया आभार

राम लला दर्शन योजना से अयोध्या धाम की यात्रा से लौटे श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिलकर उनका आभार जताया। श्रद्धालुओं ने कहा कि सरकार की योजना से छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए राम लला जन्मभूमि के दर्शन का सौभाग्य मिल रहा है। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। अयोध्या के साथ काशी विश्वनाथ के दर्शन का अवसर मिल रहा है।


सबसे अच्छी बात यह है कि यात्रा में आने जाने और रुकने की कोई चिंता नहीं करनी पड़ती। सारा इंतेज़ाम शासन के द्वारा हो रहा है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत खुशी कि बात है कि राम लला दर्शन योजना से श्रद्धालुओं को अपने प्रभु श्री राम के दर्शन करवाने का अवसर हमें मिल रहा है। हम आगे तीर्थ यात्रा योजना पुनः शुरू करने जा रहे हैं। इससे देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन का मौका प्रदेश के लोगों को मिलेगा। इस अवसर पर सुभाष पांडेय, शीला तिवारी, श्रीकांत सोमावार सुमित्रा यादव, धनेश्वरी केहरा, तारा साव, जगमति साहू, सावित्री साहू, रमेश साव और मोहन यादव ने मुख्यमंत्री साय से मिलकर उनका आभार जताया।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment