....

सांसद आलोक शर्मा से मिलने पहुंचे कांग्रेसी नेता


 भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने निवास पर आए कांग्रेस नेताओं को आईना दिखाते हुए एक पत्र सौंपा है। सांसद आलोक शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस के नेता पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि उनके नेताओं ने, पूर्व मंत्री और विधायकों ने कब-कब महिलाओं के प्रति गलत टिप्पणियां की हैं। महिलाओं बहन बेटियों के प्रति उनकी भावना किसी से छुपी नहीं है। यह बात मीडिया में भी है, सब जानते हैं। 


सांसद शर्मा ने बच्चियों से दुष्कर्म मामलों पर उन्हें ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, जेपी धनोपिया सहित अन्य नेताओं का स्वागत कर, ज्ञापन लिया।


इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से जब सांसद आलोक शर्मा की मोबाइल पर बात कराई तो सांसद शर्मा ने जीतू पटवारी को कहा कि पहले अपने नेताओं को नसीहत दें कि बहन-बेटियों के प्रति अपना व्यवहार बदलें, उनके लिए गलत टिप्पणी करने से बाज आएं। 


सांसद शर्मा ने अपनी ओर से एक पत्र कांग्रेस नेताओं को सौंपा है। जिसमें उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कांग्रेस की वरिष्ठ नेताओं को नसीहत दी है कि वह महिलाओं, बहन, बेटियों के संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति न करें। अगर उन्हें राजनीति करना ही है तो विकास के मुद्दे पर करें, जनकल्याण के मुद्दे पर करें। 


सांसद शर्मा ने कहा कि महिलाओं, बहन, बेटियों के बारे में तो प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से लगातार उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और उनके संरक्षण के लिए काम कर रही है। कांग्रेस को इस मुद्दे को राजनीति नहीं करना चाहिए।

Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment