....

भाजपा समाज को बांटने का काम करती है, दलितों पर अत्याचार की घटनाएं भाजपाराज में बढ़ रही है : प्रदीप अहिरवार


 प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग पर हो रहे अन्याय, शोषण, ज़मीनों पर अवैध क़ब्ज़े और बहन बेटियों के ऊपर दुष्कर्म को लेकर, अलकापुरी चौराहा ग्वालियर में मप्र कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार के नेतृत्व में कांग्रेस अजा विभाग के कांग्रेसजनों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया और और ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक गण सतीश सिकरवार ,साहब सिंह गुर्जर ,डॉ. देवेंद्र शर्मा शहर अध्यक्ष , प्रभुदयाल ज़ोहरे ज़िला अध्यक्ष ग्रामीण सहित वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में प्रदर्शन में शामिल हुए।


प्रदीप अहिरवार ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में दलितों पर अत्याचार तो हो ही रहे थे, लेकिन जब से मोहन यादव की सरकार बनी है तब से ही प्रदेश में लगातार दलितों और आदिवासियों पर अन्याय और अत्याचार और बढ़ गये हैं।


अहिरवार ने कहा कि इन वर्गों की बहन बेटियों के साथ दुष्कर्म हो रहे है थानो में पुलिस एफआईआर तक नहीं लिखती और अगर कांग्रेस के दबाब बनाने के बाद में एफआईआर होती भी है तो आरोपी को गिरफ़्तार नहीं करती। आज़ादी के अमृत काल में दलित और आदिवासी समाज अपमान का विष पीने को मजबूर है। सीधी में आदिवासी भाई के चेहरे पर बीजेपी के नेता द्वारा पेशाब की जाती है। सिंगरौली में दलित युवा को बीजेपी का नेता गोली मारकर हत्या कर देता है। छत्तरपुर में दलित युवक के कपड़े उतारकर मारा जाता है। सिंगरौली में आदिवासी भाई के ऊपर ट्रेक्टर चढ़ा कर बीजेपी नेता द्वारा हत्या कर दी जाती है। मुरैना में जाटव समाज के युवा को थाने में मार दिया जाता है। हमारे समाज के युवाओं को आगे न बढ़ने दिया जाये उसके लिए मोदी ने छात्रवृति बंद कर दी है। अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के विकास के लिए आवंटित केंद्र की राशि गौशाला और मंदिर के उन्नयन में खर्च की जा रही है।


अहिरवार ने कहा कि देश में जातिगत जनगणना होनी चाहिए, किस समाज की कितनी आबादी है देष की जनता को जानना जरूरी है। देश के आज़ादी के 78 वर्ष बाद किस समाज के पास कितनी शिक्षा है, कितनी नौकरी, कितना व्यापार है, कितनी ज़मीन है और कितना प्रतिनिधित्व है। आज देश में ज़रूरत है अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के सामाजिक, शैक्षिणिक और आर्थिक विकास उनकी संख्या के अनुपात में कितना हुआ है।


अहिरवार ने कहा कि राहुल गांधी ने आरक्षण समाप्त करने संबंधी कोई बयान नहीं दिया बल्कि राहुल गाँधी एक मात्र नेता है जो आरक्षण की सीमा को समाप्त करना चाहते है। उन्होंने कहा है जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस अजा विभाग के पदाधिकारी, कार्यकर्ता धरना-प्रदर्षन में उपस्थित थे।

Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment