मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई और ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज टी.टी. नगर स्टेडियम भोपाल में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। साथ ही उन्होंने ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस पर होने वाली रन फॉर यूनिटी इस बार 29 अक्टूबर को आयोजित करने की घोषणा की है। 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती के दिन ही दीपावली का पर्व भी है। इस वजह से 29 अक्टूबर को रन ऑफ यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने और देश की एकता के मंत्र के साथ ही फिटनेस के मंत्र को भी हर तरफ फैलाने की अपील की है।
रीवा में भी आज राष्ट्रीय एकता दिवस दौड़ का आयोजन किया गया। स्पोर्ट्स काम्पलेक्स से शुरू होकर सिरमौर चौराहा पर यह दौड़ समाप्त हुई। समापन पर सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।
ग्वालियर जिले में भी रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ। साथ ही देश की एकता व अखण्डता के लिए शपथ दिलाई गई।
0 comments:
Post a Comment