प्रदेश सरकार ने सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ा दिया
प्रदेश सरकार ने सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ा दिया है। वर्तमान में सरकारी कर्मचारियों को 46 प्रतिशत डीए मिल रहा था। प्रदेश के सात लाख अधिकारी व कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमने डियरनेस अलाउंस में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी का निर्णय लिया है, जिससे मंहगाई भत्ता 46 फीसदी से बढ़कर 50 प्रतिशत हो जाएगा। शासकीय सेवकों को 1 जनवरी 2024 से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता दिया जायेगा। एरियर का भुगतान इसी वित्तीय वर्ष में चार समान किश्तों में किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment