मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह आज से प्रदेश में हो रहा है शुरू
प्रदेश की स्थापना के 69वें वर्ष का राज्य स्तरीय समारोह आज से शुरू हो रहा है। लाल परेड ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा ध्वजारोहण से होगी। इसके बाद राष्ट्रगान होगा। गौरतलब है कि मप्र की स्थापना एक नवम्बर 1956 में हुई थी। समारोह में सैन्य उपकरणों का प्रदर्शन किया जाएगा। समारोह में मध्यप्रदेश राज्य गान और मध्य प्रदेश के राज्यीय खेल मल्लखंब का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मध्य प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन होगा। इस दौरान बैंड की प्रस्तुति भी दी जाएगी। वहीँ, 1 नवम्बर को रवीन्द्र भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसमें गायिका सुहासिनी जोशी द्वारा मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति दी जावेगी। इसके बाद पार्श्वगायक अंकित तिवारी अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देंगे।
0 comments:
Post a Comment