प्रदेश में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है
भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज देशभर सहित प्रदेश में भी रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब में आयोजित रन फॉर यूनिटी दौड़ में शामिल हुए और राष्ट्र की एकता तथा अखंडता के लिए दौड़ लगाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रन फॉर यूनिटी हम सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
प्रदेश के अन्य जिलों में भी रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई गई।
0 comments:
Post a Comment