....

सीबीआईसी ने " विशेष अभियान 4.0" के तहत 49 लाख विदेशी सिगरेट, 73 किलोग्राम मादक पदार्थ, गुटका/पान मसाला और ई-सिगरेट को नष्ट किया

 


वित्त मंत्रालय के केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के " विशेष अभियान 4.0" के हिस्से के रूप में और प्रतिबंधित वस्तुओं के अवैध आयात के खिलाफ अभियान को जारी रखते हुए, दिल्ली सीमा शुल्क (निवारक) आयुक्तालय और सीमा शुल्क (हवाई अड्डा और सामान्य) आयुक्तालय ने कुल 49 लाख विदेशी सिगरेट, लगभग 73 किलोग्राम एनडीपीएस ड्रग्स (हेरोइन, कोकीन, गांजा, चरस, आदि), गुटखा/पान मसाला और ई-सिगरेट नष्ट कीं।


नष्ट की गई ड्रग्स, सिगरेटों आदि का मूल्य लगभग 460 करोड़ रुपये है। इन सामानों को सीमा शुल्क विभाग ने सीमा शुल्क अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम और सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम के उल्लंघन के लिए जब्त किया था।


25 अक्टूबर 2024 को दिल्ली में एक अपशिष्ट प्रबंधन सुविधा में प्रतिबंधित सामग्री का सुरक्षित और प्रभावी तरीके से निपटान, दिल्ली सीमा शुल्क निवारक आयुक्तालय की आयुक्त हरबिंदर कौर प्रसाद और सीमा शुल्क (हवाई अड्डा और सामान्य) आयुक्तालय के आयुक्त विशाल पाल सिंह की उपस्थिति में किया गया।

Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment