....

Jawa 42 FJ की नई बाइक, 942 रुपये में ऑनलाइन करें बुक

 Jawa 42 FJ की नई बाइक, 942 रुपये में ऑनलाइन करें बुक

Jawa 42 FJ Features: जावा येज्दी मोटरसाइकिल ने भारत में अपनी बाइक जावा 42 एफजे 350 को लॉन्च कर दिया है। बाइक को नई स्टाइल और दमदार इंजन के साथ उतारा गया है।

बाइक में एलईडी हेडलैंप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डुअल-चैनल एबीएस के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स हैं। वहीं, रेट्रो लुक वाली बाइक के डिजाइन में कॉस्टेमिक बदलाव किए गए हैं।

जावा के नई बाइक की शुरुआती कीमत 1,99,142 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो स्टैंडर्ड जावा 42 से 26,200 रुपये महंगी है। मोटरसाइकिल के पांच कलर और छह वैरिएंट है। इसमें ऑरोरे ग्रीन मैट, मिस्टिक कॉपर, कॉस्मो ब्लू मैट, डीप ब्लैक मैट रेड और डीप ब्लैक मैट ब्लैक कलर शामिल है।



जावा 42 एफजे 350 के टॉप वैरिएंट की कीमत 2.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। बाइक को जावा की आधिकारिक वेबसाइट https://www.jawamotorcycles.com/ पर जाकर 942 रुपये में बुक कर सकते हैं।

Jawa 42 FJ 350 के सभी वैरिएंट की कीमत

ऑरोरा ग्रीन मैट स्पोक व्हील- 1,99,142 रुपये

ऑरोरा ग्रीन मैट स्पोक अलॉय व्हील- 2,10,142 रुपये

कॉस्मो ब्लू मैट- 2,15,142 रुपये

मिस्टिक कॉपर- 2,15,142 रुपये

डीप ब्लैक मैट रेड क्लैड- 2,20,142 रुपये

डीप ब्लैक मैट ब्लैक क्लैड- 2,20,142 रुपये

Jawa 42 FJ 350 डिजाइन

जावा 42 FJ को स्टैंडर्ड जावा 42 की तरह डबल-क्रैडल फ्रेम पर डिजाइन किया गया है। हालांकि नई बाइक ज्यादा स्टाइलिश है। इसमें टियर-ड्रॉप शेप के फ्यूल टैंक पर ब्रश एल्यूमीनियम फिनिश के साथ जावा का लोगो दिया गया है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment