गणपति घाट पर ट्राले ने कार को मारी टक्कर
राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर वाहनों के ब्रेक फेल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार सुबह गणपति घाट पर फिर एक बार दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी अनुसार इंदौर की तरफ से आकर गणपति घाट उतर रहे ट्राले एमपी 09 एचएच 1483 के ब्रेक फेल हो गए।
इसके बाद ट्राले ने अनियंत्रित होकर आगे चल रही कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद वह डिवाइडर को पार कर घाट चढ़ने वाली लेन में जाकर पलट गया। ट्राले की टक्कर लगने से कार सड़क पर पलट गई।
इसमें सवार पूरा परिवार कार के अंदर ही फंस गया। ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को दो 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया।
0 comments:
Post a Comment