जम्मू-कश्मीर के कठुआ और उधमपुर जिलों में चार रैलियों को संबोधित करेंगे गृह मंत्री अमित शाह
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण में भारतीय जनता पार्टी के प्रचार अभियान में तेजी लाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू पहुंच रहे हैं। वह जम्मू के कठुआ और उधमपुर जिलों में चार रैलियों को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पार्टी के प्रचार अभियान को गति देने के लिए 28 सितंबर को जम्मू जा रहे हैं।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कल जम्मू में लोगों से बातचीत की और कांग्रेस के लिए वोट मांगा। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी कल जम्मू में पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो किया।
केन्द्र शासित प्रदेश में अंतिम चरण का चुनाव सभी राजनीतिक दलों के लिए काफी अहम है। अंतिम चरण में एक अक्टूबर को 40 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इस चरण के तहत जम्मू की 24 और कश्मीर की 16 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।
0 comments:
Post a Comment