मकाऊ ओपन बैडमिंटन में आज पुरुष एकल के राउंड 16 मैच में किदांबी श्रीकांत का सामना आयुष शेट्टी से होगा
मकाऊ ओपन बैडमिंटन में आज दोपहर पुरुष एकल के राउंड 16 मैच में भारत के किदांबी श्रीकांत का सामना हमवतन आयुष शेट्टी से होगा। महिला एकल के राउंड 16 में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी तस्नीम मीर का मुकाबला आज जापान की चौथी वरीयता प्राप्त टोमोका मियाज़ाकी से होगा।
महिला युगल में भारत की तीसरी वरीयता प्राप्त गायत्री गोपीचंद और त्रिशा जॉली की जोड़ी राउंड 16 के मैच में ताइवान की लिन चिह-चुन और टेंग चुन-हसुन से खेलेगी।
0 comments:
Post a Comment