चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए रांची में झारखंड के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की
चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह सन्धु के साथ मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार सभी डिबिजन के आयुक्तों, क्षेत्रीय महानिरीक्षकों, सभी जिलों के जिला चुनाव अधिकारियों, सभी पुलिस उपमहानिरीक्षकों और राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की।
इससे पहले चुनाव आयोग ने प्रलोभन मुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के निर्देश केंद्र और राज्य की प्रवर्तन एजेंसियों को दिये।
आयोग ने राज्य में निर्बाध और शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव कराने के निर्देश राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी और राज्य पुलिस के नोडल अधिकारी तथा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के नोडल अधिकारी को दिए।
0 comments:
Post a Comment