....

ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने 'एक पेड़ मां के नाम' एप्लिकेशन का शुभारंभ किया

 


केंद्रीय संचार एवं उत्‍तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री (डीओएनईआर) ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कल नई दिल्ली के राष्ट्रीय मीडिया सेंटर में आयोजित संचार मंत्रालय और उत्‍तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय के संवाददाता सम्मेलन के दौरान 'एक पेड़ मां के नाम' ऐप का शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री महोदय ने मीडिया को सरकार के 100 दिनों के दौरान दोनों मंत्रालयों की उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी दी।


एक पेड़ मां के नाम' ऐप एक अनूठा मंच है जहां उपयोगकर्ता अपनी मां के सम्मान में एक पेड़ लगा सकते हैं और उसे समर्पित कर सकते हैं। यह ऐप न केवल उपयोगकर्ताओं को पर्यावरणीय स्थिरता में योगदान करने का अवसर प्रदान करता है बल्कि अपनी मां के साथ अपने बंधन का उत्सव मनाने का एक विशेष माध्यम भी प्रदान करता है। इसके उपयोगकर्ता-अनुकूल इंटरफेस के साथ, लोग आसानी से उन पेड़ों की तस्वीरें इस ऐप पर अपलोड कर सकते हैं जिन्हें वे अपनी माताओं को श्रद्धांजलि के रूप में लगा रहे हैं।


'एक पेड़ मां के नाम' ऐप व्यक्तिगत संबंध के साथ पर्यावरणीय दायित्व को जोड़ता है, जो व्यक्तियों को अपनी मां के सम्मान में हरित ग्रह की दिशा में योगदान करने की अनुमति देता है।

Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment