महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा 22 सितंबर नो कार डे कार्ड के अवसर पर शिवाजी वाटिका पर आयोजित ओपन एयर कैनवास कार्यक्रम के पश्चात शिवाजी वाटिका गीता भवन चौराहा होते हुए पलासिया चौराहा पर साइकिल से पहुंचे। उनके साथ महापौर परिषद सदस्य राजेंद्र राठौड़, अभिषेक शर्मा बबलू, नंदकिशोर पहाड़िया, निरंजन सिंह चौहान, पार्षद प्रतिनिधि विजय गौहर एवं अन्य द्वारा भी पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए साइकिल से पलासिया चौराहा पहुंचे।
इसके साथ ही नो कार डे के अवसर पर आयुक्त शिवम वर्मा ने जागरूकता और सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अपने निवास रेडियो कॉलोनी से जीपीओ चौराहा तक साइकिल से पहुंचे, जो पर्यावरण के प्रति जागरूकता और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने का प्रतीक है।
इसके बाद, उन्होंने स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह के साथ जीपीओ चौराहा से सिटी बस का उपयोग किया और सिटी बस ऑफिस पहुंचे। इस कार्य से उन्होंने पब्लिक ट्रांसपोर्ट के उपयोग को बढ़ावा देने और इंदौर को पर्यावरण के अनुकूल शहर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर में ट्रैफिक, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और वायु गुणवत्ता सुधार की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इंदौर की सड़कों पर ट्रैफिक समस्या को हल करने और भविष्य के इंदौर को एक बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था प्रदान करने के लिए जरूरी है कि लोग कारों का उपयोग कम करें और पब्लिक ट्रांसपोर्ट, ई-रिक्शा, साइकिल, और टू-व्हीलर के उपयोग को बढ़ावा दें। उन्होंने यह भी कहा कि कार पूलिंग से भी ट्रैफिक समस्या कम की जा सकती है।
महापौर भार्गव ने बताया कि इंदौर में पिछले वर्ष से शुरू की गई एक पहल को लोगों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, और इस वर्ष भी इंदौर उत्साहपूर्वक सड़कों पर कार मुक्त दिवस मना रहा है। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, युवाओं, बाइक राइडर्स और साइकिल राइडर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने अपील की कि लोग आज अपनी कारों को आराम दें और पब्लिक ट्रांसपोर्ट या अन्य साधनों का इस्तेमाल करें।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि नो कार डे के अवसर पर अधिक से अधिक लोक परिवहन, माय बाइक और ई-रिक्शा का उपयोग करें और पर्यावरण संरक्षण तथा वायु गुणवत्ता सुधार के कार्य में सहयोग किया गया।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव के आह्वान पर इस वर्ष भी 22 सितंबर को नो कार डे के अवसर पर नागरिकों की सुविधा को देखते हुए नगर निगम एवं एआईसीटीएसएल द्वारा बीआरटीएस के मार्ग पर ई-रिक्शा, माय बाइक और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध रही। इसमें प्रमुख चौराहे जैसे निरंजनपुर चौराहा, स्कीम नंबर 78 चौराहा, शालीमार टाउनशिप, सत्य साईं चौराहा, विजयनगर चौराहा, रसोमा चौराहा, सी-21 मॉल, एमआर 9 चौराहा, आईटी चौराहा, इंडस्ट्री हाउस चौराहा, गिटार वाला चौराहा, पलासिया चौराहा, गीता भवन चौराहा, शिवाजी वाटिका चौराहा, जीपीओ चौराहा, नेहरू स्टेडियम चौराहा, नौलखा चौराहा, भंवरकुआं चौराहा, विष्णुपुरी चौराहा और राजीव गांधी चौराहा शामिल हैं।
नो कार डे के अवसर पर, लोग परिवहन वाहनों का अधिक से अधिक उपयोग करें, इसके लिए शहर के मध्य क्षेत्र एवं प्रमुख मार्गों पर, विशेषकर बीआरटीएस पर, सुबह 9:00 बजे से 12:30 बजे तक और शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे तक, विभिन्न स्थानों पर नो कार डे के तहत विविध गतिविधियाँ आयोजित की गई। इसमें नवलखा चौराहा पर बैंड एवं नुक्कड़ नाटक, शिवाजी वाटिका पर ओपन आर्ट कैनवास, साइकिल राइड पलासिया चौराहा पर नुक्कड़ नाटक, एलआईजी चौराहा पर फ्लैश मॉब, एमआर 9 चौराहा पर बैंड एवं नुक्कड़ नाटक, रसोमा चौराहा और विजयनगर चौराहा पर बैंड एवं नुक्कड़ नाटक जैसी गतिविधियाँ संपन्न हुई।
0 comments:
Post a Comment