....

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार, ED ने चार घंटे की पूछताछ

 AAP विधायक अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार, ED ने चार घंटे की पूछताछ

आम आदमी पार्टी के नेता व ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान को ईडी ने चार घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। जांच एजेंसी सुबह मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप विधायक के आवास पर पूछताछ करने पहुंची थी। इसका वीडियो भी सामने आया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आप विधायक ईडी टीम को अंदर से आने से मना कर रहे हैं। वीडियो में आप विधायक यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आपको मेरे घर से कुछ नहीं मिलेगा। आप लोग बेवजह मुझे परेशान कर रहे हैं। आप विधायक पर दिल्ली वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहने के दौरान वित्तीय अनियमितता, कदाचार और अवैध भर्ती का आरोप है। वो इन आरोपों को शुरू से ही नकारते आए हैं। उनका दावा है कि राजनीतिक साजिश के तहत उन पर इस तरह के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।



2 सितंबर की सुबह जब ईडी की टीम ‘आप’ विधायक के घर पहुंची, तो पार्टी के नेताओं ने एक सुर में इसका विरोध किया। मनीष सिसोदिया ने ईडी कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा, “ईडी की निर्दयता देखिये अमानतुल्लाह खान पहले ईडी की जांच में शामिल हुए उनसे आगे के लिए समय मांगा, उनकी सास को कैंसर है। उनका ऑपरेशन हुआ है, घर में सुबह-सुबह धावा बोलने पहुंच गये। अमानतुल्लाह खान के ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं है, लेकिन मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी दोनों जारी है।”

वहीं, दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अमानतुल्लाह खान पर निशाना साधते हुए कहा, “आम आदमी पार्टी में भ्रष्टाचारी नेताओं की कोई कमी नहीं है। हैरानी की बात है कि जब जांच एजेंसी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करती है, तो ये लोग चिल्लाने लगते हैं। दिल्ली वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए गबन करने वाले अमानतुल्लाह खान अपने गुंडई के लिए भी चर्चा में रहते हैं और आज जब जांच एजेंसी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, तो ये लोग चौतरफा हो-हल्ला कर रहे हैं।”

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment