अगस्त में जीएसटी संग्रह 10 फीसदी बढ़ने से इतने लाख करोड़ का हुआ कलेक्शन
सितंबर की पहली तारीख को सरकार ने खुशखबर दी। अगस्त के दौरान सकल (Good And Service Tax) GST संग्रह 1.75 लाख करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर इसमें 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। सरकार की तरफ से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल अगस्त में GST राजस्व 1.59 लाख करोड़ रुपए, जबकि इस साल जुलाई में 1.82 लाख करोड़ रुपए था।
अगस्त में घरेलू राजस्व 9.2 फीसदी बढक़र करीब 1.25 लाख करोड़ रुपए हो गया। वस्तुओं के आयात से नेट जीसएटी राजस्व 12.1 फीसदी बढक़र 49,976 करोड़ रुपए रहा। अगस्त में 24,460 करोड़ रुपए के रिफंड जारी किए गए, जो सालाना आधार पर 38 फीसदी अधिक है। इस साल अब तक जीएसटी कलेक्शन 9.13 लाख करोड़ रुपए रहा है। पिछले साल जनवरी से अगस्त तक यह 8.29 लाख करोड़ रुपए रहा। पिछले साल के मुकाबले इस बार जीएसटी कलेक्शन 10.1 फीसदी बढ़ा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जीएसटी काउंसिल की बैठक नौ सितंबर को हो सकती है।
मिठाई और स्नैक्स पर उपभोक्ता खर्च घटा
अप्रेल में सकल जीएसटी संग्रह 2.10 लाख करोड़ रुपए के रेकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा था। मई और जून में यह क्रमश: 1.73 लाख करोड़ और 1.74 लाख करोड़ रुपए रहा। देश में आर्थिक सुधारों के साथ टैक्स कलेक्शन तेजी से बढ़ा है। वित्त मंत्रालय के एक अध्ययन के मुताबिक उपभोक्ता अब खाद्य तेल, चीनी, मिठाई और स्नैक्स जैसी वस्तुओं पर कम खर्च करते हैं।
0 comments:
Post a Comment