प्रदेश के 89 विकास खण्डों में सौ-सौ सीटर आवासीय छात्रावास बनाए जाएंगे: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के 89 विकास खण्डों में सौ-सौ सीटर आवासीय छात्रावास बनाए जाएंगे साथ ही अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं के लिए उद्योगों की स्थापना पर सरकार रियायतें देंगी। मुख्यमंत्री कल खंडवा जिले के खालवा में आयोजित जनजातीय छात्र प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आकांक्षा योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं जैसे जेईई, नीट, एम्स और क्लेट आदि के लिए निःशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने प्रतीक स्वरूप विदेश में अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत पांच विद्यार्थियों को 2-2 लाख रुपए की राशि प्रदान भी की।
0 comments:
Post a Comment