....

इंदौर नगर निगम भ्रष्टाचार में नंबर वन हो गया है: जीतू पटवारी


 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी कल इंदौर के नगर निगम मैदान में आयोजित कांग्रेस के विशाल जंगी प्रदर्शन में शामिल हुये। पटवारी ने इंदौर नगर निगम में हुये व्यापक घोटाले, भ्रष्टाचार सहित किसानों की समस्याओं, नीट और नर्सिंग घोटाले को लेकर इंदौर नगर निगम और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला।


पटवारी ने कहा कि इंदौर नगर निगम का पूरा अमला सरकार की सह पर भ्रष्टाचार के आगोस में तरबतर है। केंद्र सरकार ने सफाई में नंबर वन का दर्जा तो दे दिया, किंतु निगम का हर विभाग भ्रष्टाचार में संलिप्त है। जनता पर नये कर लादकर निगम सुविधा देने में फिसड्डी साबित हुई है। होर्डिंग घोटाले से लेकर नाला टेपिंग और अन्य तरह के महाघोटाले इंदौर नगर निगम में हुये। घोटाले में शामिल बड़े मगरमच्छों को तालाब में ही खुला छोड़ रखा है। लगभग डेढ सौ करोड़ रूपयों का घोटाला इंदौर नगर निगम में हुआ हैं, इंदौर नगर निगम में भ्रष्टाचार का पैमान व्यापक है, जिस पर सरकार मौन है। भाजपा के वरिष्ठ नेता नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यदि ग्यारह लाख पौधे लगाने की बात कहीं है तो वे उसका सत्यापन कराये कि वे पौधे कहा और कब-कब लगे, उन्होंने विकास के नाम पर इंदौर में लूटपाट मचा रखी है।  


पटवारी ने कहा कि प्रदेश में किसान समस्याओं से ग्रसित है। अन्नदाता को फसल का उचित समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है। किसानों के साथ सरकार ठगी कर रही है। प्रदेश में नीट और नर्सिंग महाघोटाले से प्रदेश के युवाओं को जो आघात पहुंचा है उससे उनका भविष्य अंधकार मय हुआ है। पर्ची से निकले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गृह क्षेत्र में भी भ्रष्टाचार की लंबी फेहरिस्त है। मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश के सभी मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और प्रदेश की जनता इस कर्ज, क्राईम और करप्शत की सरकार से त्राहिमाम कर रही है। जनता की सुनने वाला कोई नहीं है।  


पूर्व मंत्री अरूण यादव ने कहा कि इंदौर सहित पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलवाला है। प्रदेश की जनता भाजपा की 20 साल की सरकार से पूरी तरह से ऊब चुकी है। सत्ता के मद में चूर भाजपा जनता पर प्रहार करने से बाज नहीं आ रही है।


इस अवसर पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, अभा कांग्रेस के सचिव कुलदीप इंदौरा, सचिव सत्यनारायण पटेल, नेता चौकसे नेता प्रतिपक्ष नगर निगम चिंटू चौकसे, प्रवक्ता अमित चौरसिया, पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े, मप्र कांग्रेस कौमी एकता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सच सलूजा, फौजिया शेख, अवनीश भार्गव, गजेन्द्र सिसोदिया सहित इंदौर के कांग्रेस नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment