....

मुख्यमंत्री डॉ. यादव से पर्वतारोही प्रीति परमार ने की भेंट


 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आज मंत्रालय में पर्वतारोही प्रीति परमार ने भेंट की। सीहोर जिले की 12 वर्षीय बेटी प्रीति परमार ने यूरोप के सबसे ऊंचे पर्वत एल्ब्रस की चढ़ाई करने में सफलता प्राप्त की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस सफलता के लिए प्रीति को बधाई दी। भेंट के अवसर पर आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर उपस्थित थे।  प्रीति ने इस सफलता का श्रेय परिजन और बड़े भाई चेतन परमार को दिया है जो उनके कोच और मार्गदर्शक भी हैं।


उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आष्टा विधायक की अनुशंसा पर 4 लाख की आर्थिक मदद भी की थी जिससे  प्रीति को इस साहसिक अभियान में कोई आर्थिक परेशानी न हो। प्रीति ने गत 16 अगस्त रात 1:00 बजे बेस कैंप से चढ़ाई शुरू की और 9 घंटे के भीतर शिखर तक पहुंच गईं। प्रीति के साथ उनके भाई चेतन परमार भी थे। जिन्होंने भी पहली ही कोशिश में इस पर्वत को फतह किया। उनकी योजना थी कि वे 15 अगस्त को पर्वत के शिखर पर पहुंचें, लेकिन अत्यधिक खराब मौसम के कारण उन्हें इसे स्थगित करना पड़ा। इसके बावजूद, प्रीति और चेतन ने अपने दृढ़ संकल्प और साहस के बल पर इस चुनौती को पूरा किया। प्रीति की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। एल्ब्रस पर्वत, जिसकी ऊंचाई 5,642 मीटर है, को फतह करना हर पर्वतारोही का सपना होता है। प्रीति ने इस चुनौती को स्वीकार कर इसे पूरा किया, जो उनकी असाधारण क्षमता और हिम्मत को दर्शाता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रीति को पर्वतारोहण बैग और उपहार भी प्रदान किये। खेल संचालक रवि गुप्ता भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment