....

 पैतोंगटार्न शिनावात्रा बनी थाईलैंड की नई पीएम

कुछ दिन पहले ही थाईलैंड (Thailand) के पूर्व पीएम श्रेथा थाविसिन (Srettha Thavisin) को नैतिक उल्लंघन के कारण सुप्रीम कोर्ट ने उनके पद से हटा दिया था। दरअसल श्रेथा ने अपने मंत्रिमंडल में एक ऐसे व्यक्ति को जगह दी थी जो जज को रिश्वत देने के मामले में जेल की सज़ा काट चुका है और इस फैसले की कीमत श्रेथा के अपना पीएम पद गंवाकर चुकानी पड़ी। ऐसे में सवाल उठने शुरू हो गए थे कि थाईलैंड का अगला पीएम किसे चुना जाएगा? इस सवाल का जवाब आज मिल गया है।

पैतोंगटार्न शिनावात्रा को चुना गया थाईलैंड की नई पीएम

श्रेथा को पीएम पद से हटाए जाने के बाद थाईलैंड की पॉपुलिस्ट फेउ थाई पार्टी (Pheu Thai Party) की लीडर और बिज़नेसवुमन पैतोंगटार्न शिनावात्रा (Paetongtarn Shinawatra) को पीएम पद का उम्मीदवार चुना गया था और आज, शुक्रवार, 16 अगस्त को वह थाईलैंड की नई पीएम बन गई हैं।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment