....

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्रियों को सौंपा जिलों का प्रभार, मुख्यमंत्री इंदौर, विजयवर्गीय सतना-धार के प्रभारी मंत्री


 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य की कमान संभालने के सात माह बाद मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंप दिया है। राज्य सरकार के दिग्गज नेताओं को छोटे जिलों की कमान सौंपी गई है। सोमवार देर रात इसकी लिस्ट जारी की गई। इसमें सीएम मोहन यादव ने इंदौर जिले का प्रभार अपने पास रखा है। डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल सागर और शहडोल के प्रभारी मंत्री बनाए गए हैं। वहीं, जगदीश देवड़ा को जबलपुर और देवास जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।


राजधानी भोपाल और राजगढ़ जिले की कमान मंत्री चैतन्य काश्यप को दी है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को सतना और धार का प्रभार दिया गया है, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को भिंड और रीवा का प्रभार दिया गया है। यह आश्चर्यजनक है क्योंकि माना जा रहा था कि इनमें से किसी एक को छिंदवाड़ा का प्रभार दिया जाएगा। इसके बजाय पीडब्ल्यूडी मंत्री और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को छिंदवाड़ा और नर्मदापुरम का प्रभार दिया गया।


ग्वालियर का प्रभारी तुलसीराम सिलावट और उज्जैन जिले का प्रभारी गौतम टेटवाल को बनाया गया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना संसदीय क्षेत्र के जिलों में उनके करीबी मंत्रियों को प्रभारी बनाया गया है। गुना का प्रभार गोविंद सिंह राजपूत, शिवपुरी का प्रभार प्रद्युम्न सिंह तोमर को सौंपा गया है। मंत्री विजय शाह को रतलाम व झाबुआ, करण सिंह वर्मा को मुरैना व सिवनी, उदय प्रताप सिंह को बालाघाट व कटनी, संपतिया उइके को सिंगरौली व अलीराजपुर, रामनिवास रावत को मंडला व दमोह, एंदल सिंह कंसाना को दतिया व छतरपुर का प्रभारी बनाया गया है। 


इसी तरह निर्मला भूरिया को मंदसौर व नीमच, विश्वास सारंग को खरगोन व हरदा, नारायण सिंह कुशवाहा को शाजापुर व निवाड़ी, नागर सिंह चौहान को आगर व उमरिया, राकेश शुक्ला को श्योपुर व अशोक नगर, इंदर सिंह परमार को पन्ना व बड़वानी, कृष्णा गौर को सीहोर व टीकमगढ़, धर्मेंद्र सिंह लोधी को खंडवा, दिलीप जायसवाल को सीधी, लखन पटेल को विदिशा व मऊगंज, नारायण सिंह पवार को रायसेन, नरेंद्र शिवाजी पटेल को बैतूल, प्रतिमा बागरी को डिंडोरी, दिलीप अहिरवार को अनूपपुर और राधा सिंह को मैहर जिले का प्रभारी बनाया गया है।


Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment