अगस्त के महीने में बिल्कुल नहीं ले पाएंगे चैन
त्योहारों का सीजन आ चुका है। त्योहारों का सीजन आते ही फिल्म मेकर्स भी अपनी फिल्मों का पिटारा खोल लेते हैं। सिने प्रेमियों के लिए यह साल काफी धमाकेदार रहा है। इस साल के बचे हुए महीने में भी कई सारी ब्लॉकबस्टर फिल्में रिलीज होने वाली हैं।
अगस्त का महीना शुरू होने जा रहा है। रक्षाबंधन समेत कई सारे त्योहार इस महीने मनाए जाने वाले हैं। यह त्योहार अपने साथ छुट्टियां भी लेकर आते हैं और इन छुट्टियों में एंटरटेनमेंट की कोई कमी ना हो, इसके लिए मेकर्स भी अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्में रिलीज करते हैं।
अगस्त में रिलीज होने वाली शानदार फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं। इस तरह आपका वीकेंड और आपका त्योहार काफी शानदार बीतने वाला है।
औरों में कहां दम था
अजय देवगन की फिल्म 'औरों में कहां दम था' एक म्यूजिकल रोमांटिक लव स्टोरी है। इसमें तब्बू और अजय की जोड़ी देखने को मिलने वाली है। वैसे तो फिल्म जुलाई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब अगस्त में रिलीज की जा रही है। फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है। फिल्म का म्यूजिक काफी चर्चा में बना हुआ है। यह फिल्म 2 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज होगी।
0 comments:
Post a Comment