अमेरिका में राजनीतिक हिंसा के लिए कोई जगह नहीं - बाइडन
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बीच राष्ट्रपति जो बाइडन ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला बोला है। एक सभा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका में राजनीतिक हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। डोनाल्ड ट्रंप दुनिया भर में अमेरिका को असफल राष्ट्र बताते हैं। यह बिल्कुल गलत है।
डेमोक्रेटिक पार्टी के एक कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप संदेश फैलाते हैं कि अमेरिका असफल राष्ट्र है। उनका कहना है कि हम हार रहे हैं। जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। उल्टा ट्रंप खुद हार रहे हैं। उन्होंने जनता से पूछा कि बताइए ऐसा कौन है जो अमेरिका को दुनिया में अग्रणी नहीं मानता है। अमेरिका ने हमेशा जीत हासिल की है। अमेरिका अधिक समृद्ध और सुरक्षित है।
बाइडन ने कहा कि अमेरिका के हालात ट्रंप शासन की तुलना में काफी सुधरे हैं। अमेरिका में अपराध बढ़ने के बारे में वह झूठ बोलते हैं। जबकि यहां अपराध में कमी आई है। ट्रंप वैसे देश की बुराई करते रहते हैं और जब जीतते हैं तभी कहते हैं कि वे देश से प्यार करने की बात करते हैं।
अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर है। बता दें कि वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन के राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से बाहर होने के बाद डेमोक्रेट्स ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को उम्मीदवार बनाया। इसे लेकर दोनों राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment