....

भाजपा प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी का विंध्य एकता परिषद मध्यप्रदेश द्वारा किया गया भव्य स्वागत


 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक भगवानदास सबनानी के प्रयासों से भोपाल से रीवा के मध्य नई ट्रेन को मंजूरी मिल गई है। ट्रेन सप्ताह में दो दिन भोपाल से रीवा और रीवा से भोपाल के मध्य 2 अगस्त से संचालित भी हो गई है। विंध्य एकता परिषद वर्षों से भोपाल से रीवा के मध्य एक नई ट्रेन संचालित करने का मांग कर रहा था। भोपाल से रीवा के मध्य नई ट्रेन चलाने की सफलता मिलने पर विंध्य एकता परिषद मध्यप्रदेश के तत्वाधान में भाजपा विधायक भगवानदास सबनानी का सम्मान समारोह एवं सावन महोत्सव आयोजित किया गया। भोपाल के शिवाजी नगर स्थित सिंधु भवन में आयोजित सम्मान समारोह और सावन महोत्सव में विंध्य क्षेत्र के हजारों नागरिकों ने भाग लिया। आयोजन में विधायक सबनानी का विंध्य एकता परिषद द्वारा भव्य स्वागत किया गया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री व विधायक  भगवानदास सबनानी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय विंध्य एकता परिषद द्वारा भोपाल से रीवा के मध्य नई रेल की मांग की गई थी। मेरा सौभाग्य है कि भोपाल-रीवा नई ट्रेन के भागीरथी प्रयास का मैं सहायक बन सका। नई ट्रेन के संचालन के लिए विंध्यवासियों के साथ हम सभी प्रदेशवासी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट करते हैं। दो अगस्त को भोपाल से रीवा नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के लिए मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का भी हृदय से आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि विंध्यवासियों की वर्षों पुरानी मांग को भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने सुना और सौगात दी। नई रेल के शुरू होने से भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा में निवासरत हजारों विंध्य वासियो की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। सबनानी ने कहा कि हम सभी के सामूहिक प्रयास से भोपाल-रीवा के लिए एक और ट्रेन मिली। भाजपा का नेतृत्व सदा ही जनता की समस्याओं को लेकर संवेदनशील रहा है।   


विंध्य एकता परिषद की प्रदेश अध्यक्ष वंदना त्रिवेदी ने कहा कि विंध्य वासियां की बरसों पुरानी मांग को विधायक भगवानदास सबनानी ने गंभीरता से लेते हुए एक अतिरिक्त ट्रेन दिलाने में जो सहायता की है उसके लिए हम सब सबनानी के ऋणी रहेंगे। कार्यक्रम में विंध्य एकता परिषद की प्रदेश अध्यक्ष वंदना त्रिवेदी, पार्षद व महापौर परिषद के सदस्य आरके सिंह बघेल, महेश शर्मा, डॉ. लालजी मिश्रा, सीएम पटेल, रामकिशोर त्रिपाठी, सुनील पांडेय, प्रमोद उपाध्याय, शैलेंद्र पाठक, सहित बड़ी संख्या में विंध्य निवासी उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment