राहतगढ़ वॉटरफॉल बुंदेलखंड के साथ-साथ संपूर्ण मध्यप्रदेश में प्राकृतिक सुंदरता में अपना नाम स्थापित करेगा। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने यह विचार सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ में वाटरफॉल में सौंदर्यीकरण एवं विश्राम गृह, कैंटीन के लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किये। कैंटीन में क्षेत्र वासियों के साथ नाश्ता भी किया।
मंत्री राजपूत ने कहा कि बुंदेलखंड सहितसंपूर्ण प्रदेश से पर्यटक राहतगढ़ वॉटरफॉल को निहारने के लिए आएंगे। उन्होंने कहा कि यहां सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
मंत्री राजपूत ने कहा कि वाटरफॉल में विश्रामगृह, कैंटीन, बच्चों के लिए खेल सामग्री, फोटोग्राफी के लिए सेल्फी प्वाइंट, घुड़सवारी की व्यवस्था, सुलभ कंपलेक्स की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि वाटरफॉल परिसर में बाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। इस वॉटरफॉल में राष्ट्रीय स्तर की व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई हैं और भी जो जरूरत होगी, उसे पूरा किया जाएगा। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि शीघ्र ही वॉटर स्पोर्ट्स की गतिविधियां भी प्रारंभ होंगी।
मंत्री राजपूत ने पर्यटन स्थल पर साफ सफाई को लेकर कैंटीन, विश्रामगृह के कर्मचारियों सहित क्षेत्रवासियों एवं आम जनों से अपील करते हुए कहा कि यह सुंदर पर्यटन स्थल तब तक ही सुंदर रहेगा, जब तक हम इसकी साफ सफाई पर ध्यान देंगे। इसलिए हर व्यक्ति साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। साफ-सफाई के लिए यहां जगह-जगह डस्टबिन रखे गए हैं, इसका इस्तेमाल आप सभी करें।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री राजपूत राहतगढ़ में तिरंगा रैली में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी देश की पहचान एवं शान है। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment