....

मोरोद में बनेगी नई आधुनिक अनाज मंडी

 मोरोद में बनेगी नई आधुनिक अनाज मंडी

इंदौर। छावनी अनाज मंडी को शहर से बाहर करने की कवायद कई सालों से जारी है। मंडी के लिए शहर के बाहर कई स्थानों का चयन हुआ, लेकिन मामला फाइलों में शुरू हुआ और फाइलों में खत्म हो गया।

अब पहली बार आधुनिक मंडी बनाने की प्रक्रिया फाइलों से बाहर आकर धरातल पर पहुंची है। ग्राम मोरोद में मंडी बनाने के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) जल्द ही कंसल्टेंट एजेंसी तय करेगा, जो डीपीआर से लेकर वनभूमि की अनुमति की प्रक्रिया पूरी करेगी।



शहर के मध्य स्थित छावनी अनाज मंडी को इंदौर तहसील के ग्राम मोरोद में बनाने के लिए शासकीय जमीन चिह्नित की गई है। खसरा क्रमांक 371 जिसका क्षेत्रफल 125.221 हेक्टेयर है, पर आधुनिक मंडी और ट्रांसपोर्ट नगर बनाया जाना है। मंडी बनाने का कार्य आइडीए को सौंपा गया है।

विगत दिनों आइडीए संचालक मंडल द्वारा कंसल्टेंट नियुक्त करने की अनुमति प्राप्त हो चुकी है। आइडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार का कहना है कि मोरोद में आधुनिक मंडी बनाई जानी है। इसकी सभी आवश्यक प्रक्रिया के लिए कंसल्टेंट नियुक्त किया जाएगा।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment