7 सितंबर को होगी गणेश स्थापना, मध्याह्न पूजा का मुहूर्त और कब होगा गणपति प्रतिमा विसर्जन
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार गणेश जी का जन्म भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी पर मध्याह्न यानी दोपहर में हुआ था और यह तिथि अंग्रेजी कैलेंडर के अगस्त या सितंबर महीने में पड़ती है। इसी कारण भक्त गणेश चतुर्थी को मध्याह्न के समय ही गणेशजी की पूजा अर्चना करते हैं।
इसके लिए धूमधाम से पंडालों में गणेशजी की नाचते गाते प्रतिमा लाते हैं, पूजा कर उसकी स्थापना करते हैं। फिर अनंत चतुर्दशी तक पूजा अर्चना कर जुलूस की शक्ल में विदाई देते हैं और सरोवर झील में गणेश प्रतिमा विसर्जन (Ganesha Visarjan) करते हैं है।
भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि प्रारंभः 06 सितम्बर 2024 को दोपहर 03:01 बजे
भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि समापन समयः 07 सितम्बर 2024 को शाम 05:37 बजे
गणेश चतुर्थीः शनिवार 7 सितम्बर 2024 को
मध्याह्न गणेश पूजा मुहूर्तः सुबह 11:03 बजे से दोपहर 01:33 बजे
अवधिः 02 घण्टे 29 मिनट्स
गणेश विसर्जनः मंगलवार 17 सितम्बर 2024 को
एक दिन पूर्व, वर्जित चन्द्रदर्शन का समयः दोपहर 03:01 बजे से 6 सितंबर रात 08:20 बजे तक
अवधिः 05 घण्टे 20 मिनट्स
वर्जित चन्द्रदर्शन का समयः सुबह 09:23 बजे से रात 08:51 बजे तक
अवधिः11 घण्टे 29 मिनट
0 comments:
Post a Comment