....

जन आक्रोश रैली में कांग्रेसी आपस में भिड़े

 जन आक्रोश रैली में कांग्रेसी आपस में भिड़े

गुरुवार को कांग्रेस की जन आक्रोश रैली उस समय खून-खराबे में बदल गई जब कांग्रेसी ज्ञापन देने के बाद आपस में ही भिड़ गए। इस रैली में कांग्रेस के मध्‍य प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी स्वयं कलेक्टर को ज्ञापन देने पुराने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। उनके जाने के बाद ही यह घटना घटित हो गई। ज्ञापन देने के बाद हुई फायरिंग की घटना से वहां भगदड़ मच गई।


मौके पर केवल दो पुलिस जवान व्यवस्था संभालने के लिए मौजूद थे। पुलिस की मौजूदगी में हुई तीन राउंड फायरिंग से माहौल में सनसनी फैल गई। घटना को लेकर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो-तीन युवकों को मौके से पकड़ा और वाहन में बैठाकर कोतवाली ले गई। फायरिंग की इस घटना से मौके पर खड़े कुछ वाहनों के कांच भी टूट गए। शाम के समय हुई इस वारदात के बाद सिविल लाइन क्षेत्र में दहशत फैल गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment