....

ग्रामीण क्षेत्रों में मत्स्यपालन कर बेरोजगारी दूर करने के लिए मछुआ समृद्धि योजना'

 ग्रामीण क्षेत्रों में मत्स्यपालन कर बेरोजगारी दूर करने के लिए मछुआ समृद्धि योजना'

ग्रामीण क्षेत्रों में मत्स्यपालन कर बेरोजगारी दूर करने का सशक्त माध्यम मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना है। योजना के तहत कम समय में अधिक आय देने वाले व्यवसाय के रूप में अपनाया जा रहा है। राज्य सरकार मत्स्य पालन के क्षेत्र में उत्तरोत्तर वृद्धि के लिये प्रयासरत है, जिसके तहत मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना के तहत मत्स्योत्पादन में वृद्धि कर जन सामान्य को मछली के रूप में सस्ता प्रोटीन युक्त आहर एंव रोजगार उपलब्ध कराने की योजना ग्रामीण तालाबो में झींगा पालन कर आय अर्जित की जा सकता है। योजना में पात्र हितग्राही को लाभन्वित किया जावेगा।



मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना में पात्रता

मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना सभी वर्ग के लिए है। एनआरएलएम, स्व-सहायता समूह, मछुआ समूह एंव मछुआ सहकारी समिति के माध्यम से मत्स्य बीज संवर्धन, उत्पादन का कार्य कराया जावेगा। प्रति हितग्राही अधिकतम 1.00 है0 में अनुदान की पात्रता और समूह, समिति को अधिकतम 2.00 है0 में अनुदान की पात्रता, योजना में इकाई लागत 4.00 लाख प्रति हैक्टेयर, अनुदान इकाई लागत का 40 प्रतिशत यानी 01 लाख 60 हजार होगी। योजना का कियांवयन झींगा पालन के अच्छूक हितग्राही के आवेदन पर तालाब की विस्तृत जानकारी जैसे तालाब पटटा आदेश, अवधि, अनुबंध की शर्तो का पालन एंव अन्य आवश्यक दस्तावेज जो व्यक्ति विशेष, समूह, समिति को पहचान के लिए आवश्यक हो, क्षेत्रीय अधिकारी के माध्यम से जिला अधिकारी मछली पालन विभाग को अपनी अनुशंससा के साथ प्रस्तुत करेगें। अनुदान प्रदाय प्रथम किस्त 50 प्रतिशत जब हितग्राही झींगा बीज तालाब में संचयन उपरांत आहार, अन्य इन्पुट्स क्रयकरण के भैतिक सत्यान पश्चात, द्वित्तीय किस्त 50 प्रतिशत उत्पादित झींगा विक्रय पर देयक के आधार पर अनुपातिक अनुदान, देय होगी।

वित्तीय व्यवस्था

हितग्राही अपने स्वयं के व्यय, बैंक ऋण, क्रेडिट कार्ड के माध्यम एक हेक्टेयर बाहरमासी तालाब के लिए आवर्ती व्यय राशि रू0 4.00 लाख है। झींगा बीज कय एंव पैकिंग, पर व्यय राशि 60 हजार, चुना एंव ब्लीचिंग पाउडर पर व्यय राशि 20 हजार, मेन्यूर (गोबर खाद) पर व्यय राशि 10 हजार, सुपर फास्फेट पर व्यय राशि 03 हजार, युरिया पर व्यय राशि 01 हजार 500, फलोटिंग फिश फीड पर व्यय राशि 2 लाख 80,हजार, अन्य व्यय, मत्स्याखेट उपकरण आदि पर व्यय राशि 25 हजार 500, झींगा उत्पादन 1 वर्ष में 2.00 टन झींगा उत्पादन से प्राप्त राशि 400 प्रति किलो के मान से प्राप्त होगी। इस प्रकार कुल आय 4 से 8 लाख होगी।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment