....

पैरालंपिक खेलों का फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुआ शानदार आगाज, 84 भारतीय पैरा-एथलीट करेंगे प्रतिस्‍पर्धा


 पैरालंपिक खेलों का कल फ्रांस की राजधानी पेरिस में शानदार आगाज हुआ। फ्रांस के राष्‍ट्रपति इम्‍मानुएल मैक्रों ने पेरिस में एक रंगारंग समारोह के दौरान खेलों की शुरूआत की घोषणा की। एक सौ 67 देशों का प्रतिनिधित्‍व करने वाले कुल चार हजार चार सौ पैरालिंपिक खिलाडियों ने चैंप्‍स एलिसीज से प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड तक मार्च किया। भारतीय दल का नेतृत्‍व तोक्‍यो 2020 के स्‍वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाडी सुमित अंतिल और विश्‍व रिकॉर्ड धारक टेबिल टेनिस खिलाडी भाग्‍यश्री जाधव ने किया। खेलों के इस संस्‍करण में कुल 84 भारतीय पैरा-एथलीट प्रतिस्‍पर्धा करेंगे। पैरालिंपिक खेलों के इतिहास में भारत के खिलाडियों का यह अबतक का सबसे बडा दल है। भारत कुल 22 खेलों में से 12 खेलों में स्‍पर्धा करेगा।


कृष्‍णा नागर बैडमिंटन में पुरूषों के सिंगल्‍स खिताब के लिए खेलेंगे। जबकि अवनि लेखरा और मनीष नरवाल निशानेबाजी में निशाना साधेंगे। आज से भारतीय खिलाडी तीरंदाजी, साइक्लिंग, ताइक्‍वांडो, तैराकी और टेबिल टेनिस में प्रतिस्‍पर्धा करेंगे। एथलेटिक्‍स स्‍पर्धा की शुरूआत कल से होगी। इसमें 38 भारतीय एथलीट भागीदारी करेंगे। लोगों की नजरें भाला फेंक खिलाडी सुमित अंतिल और टेबिल टेनिस खिलाडी भाविना पटेल पर होंगी। पेरिस पैरालिंपिक्‍स समापन समारोह के साथ 9 सितंबर को संपन्‍न होगा।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भाग लेने वाले भारतीय दल को शुभकामनाएं दीं। एथलीटों के साहस और दृढ़ संकल्प की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीय उनकी सफलता के लिए उत्‍साहित हैं। प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया "140 करोड़ भारतीय पेरिस #पैरालिंपिक 2024 में भाग लेने वाले हमारे दल को शुभकामनाएं देते हैं। प्रत्येक एथलीट का साहस और दृढ़ संकल्प पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हर कोई उनकी सफलता के लिए उत्साहित है।

Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment