जयपुर हवाई अड्डे पर गुरुवार को स्पाइस जेट की एक महिला कर्मी ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) को थप्पड़ मार दिया। आरोपी क्रू मेंबर को गिरफ्तार कर लिया गया है। सुबह 4 बजे घटी घटना का वीडिया वायरल हुआ है जिसमें महिला को एएसआई को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है। स्पाइस जेट की फूड सुपरवाइजर अनुराधा रानी जब ‘वाहन गेट’ से एयरपोर्ट में एंटर कर रही थी तब ड्यूटी पर तैनात एएसआई गिरिराज प्रसाद ने उन्हें रोका। आरोप है कि महिला क्रू मेंबर बिना जांच के अंदर जाना चाहती थी, जबकि एएसआई ने उन्हें रोकते हुए स्क्रीनिंग करवाने के लिए कहा।
जानकारी के अनुसार, क्रू मेंबर का कहना था कि महिला स्टाफ नहीं है, इसलिए वह स्क्रीनिंग नहीं करवा सकती। इसपर एएसआई ने महिला स्टाफ बुलाने की बात कही। इसी बात को लेकर क्रू मेंबर भड़क गई और उसने एएसआई को थप्पड़ जड़ दिया। मौके पर पहुंची महिला स्टाफ उसे तुरंत अलग ले गई। एएसआई की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर क्रू मेंबर को हिरासत में ले लिया है। वहीं, स्पाइस जेट ने बयान जारी कर कहा है कि यह एक यौन उत्पीडऩ का गंभीर मामला है। एयरलाइन ने भी स्थानीय पुलिस से संपर्क किया है और कहा है कि वह भी इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेगी।
0 comments:
Post a Comment